Chandigarh
रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब पंजाब में दो युवतियों के साथ में गैंगरेप की शर्मनाक और घिनौनी घटना घटी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के फाजिल्का में 2 युवतियों का गैंगरेप किया गया। करीब दर्जनभर युवक दोनों युवतियों को बाइक पर उठा ले गए थे। युवकों ने बारी-बारी से युवतियों का गैंगरेप किया। युवतियां रहम की गुहार लगाती रहीं लेकिन दरिंदे युवक नहीं माने। फिलहाल, दोनों युवतियां आरोपी युवकों के चंगुल से छूट चुकी हैं और उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित दोनों युवतियां पीछे से जलालाबाद की रहने वाली हैं और वह फाजिल्का में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आईं थीं। इस दौरान रास्ते में उन्हें भूख लगी तो वह फिरोजपुर रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने पहुंच गईं। लेकिन यहां पहले से मौजूद करीब दर्जनभर युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उनसे बदसलूकी की और इसके बाद वे उन्हें अपनी बाइक पर जबरन बैठकर अपने साथ ले गए और उनके साथ गैंगरेप किया।
इस घटना की जानकारी पुलिस के पास पहुंची है और पुलिस ने जांच और आगे की बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुलिस अभी ज्यादा कुछ बता नहीं रही है। पुलिस का बस इतना ही कहना है कि, घटना को लेकर सारे तथ्य जुटाए जाएंगे और इसके बाद आगे की जो भी कार्रवाई होगी। वो की जाएगी।