चण्डीगढ़ : श्री खाटू श्याम महिला संकीर्तन मंडल, सेक्टर-7, चण्डीगढ़ द्वारा इसी सेक्टर में स्थित रामलीला ग्राउंड में श्रावण मास के उपलक्ष्य में फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रधान कुन्दन लाल उनियाल, महिला मंडल की प्रधान अनु और सदस्य बबीता, अंजु, माया, उषा, शारदा, वंदना, समित्रा, गीता, बिंदी, ज्योति रानी, उषा और मंडल के सदस्यों के साथ सेक्टर निवासी भी उपस्थित रहे।