चण्डीगढ़ : सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद् भगवत कथा में वृन्दावन से पधारे श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी ने आज कथा में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
उन्होंने कहा कि भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
आज इस अवसर पर चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति व चण्डीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक सतनाम संधू भी कथा सुनने पधारे। सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला, मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा, महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपप्रधान सुंदरलाल व टेकचंद आदि ने उनका स्वगय किया।