Breaking News

वाहन चोरों और नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया

मोहाली
वरिष्ठ कप्तान पुलिस के आदेशानुसार श्री संदीप गर्ग आईपीएस जिला एसएएस नगर, माननीय कप्तान पुलिस, शहरी, श्री आकाशदीप सिंह अलख पीपीएस एवं उप कप्तान पुलिस शहरी-2, श्री हरसिमरन बल्ल, सुश्री पीपीएसजी के मार्गदर्शन में प्रिया खेड़ा डीएसपी। (प्रोशोनेर मुख्य अधिकारी थाना फेज-1, मोहाली की देखरेख में खराब तत्वों, वाहन चोरों और नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। दिनांक 19-05-2023 को उपजिलाधिकारी जसपाल सिंह सहित संदिग्ध भेड़-बकरियों की तलाशी के सिलसिले में बावा व्हाइट हाउस लाइट्स, फेज-11, मोहाली में बेरिकेड्स लगा दिया गया था. नाकेबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट की आल्टो कार को रोका गया। जिसके चालक ने अपना नाम सोनू पुत्र चौथी सिंह निवासी गुगा मरडी गांव भबत पीछे जिरकपुर मोहाली तथा उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित दुग्गल पुत्र अमरनाथ दुग्गल निवासी ग्राम दहियां थाना बताया. सदर रोहतक, हरियाणा हाल निवासी मकान नंबर 166, अंब साहिब, कॉलोनी, फेज-11, मोहाली। जाना से सख्ती से पूछने पर हमने बताया कि यह कार हमने मोहाली इलाके से चुराई है।
जिसे हम बेचने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। जिस पर आरोपी अभियुक्त के विरुद्ध कांड संख्या 38 दिनांक 19-05-2023 ए/डी 379, 411 हिंदः थाना फेज-11 मोहाली दर्ज किया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों को दिनांक 19-05-2023 को न्यायालय के समक्ष लाया गया एवं अभियुक्तों का 02 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी पुलिस रिमांड में हैं। आरोपी चोरी करने और नशीला पदार्थ बेचने के आदी हैं। पुलिस रिमांड पूछताछ के दौरान यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *