Breaking News

लोकतंत्र की हत्या करने पर जुटी है भाजपा : विवेक बंसल

प्रवेश फरंड चंडीगढ़

हमारे बुजुर्गो ने आजादी की लडाई लड़ते हुए एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी तरह का भेदभाव ना हो लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार उनके सपनों को चकनाचूर कर लोकतंत्र की हत्या करने पर जुटी है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कागदाना, जमाल और माधों सिंघाना में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में आयोजित ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उमड़ी भीड़ से उत्साहित विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा की लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की नीति को लोग अब समझ चुके हैं और अब उनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि दस महीने से अधिक समय से किसान और मजदूर तीन काले कानूनों के विरुद्ध 650 से अधिक शहादत होने के बाद भी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इतनी निष्ठुर है कि जनवरी के बाद से एक बार भी संयुक्त किसान मोर्चा से बात तक नहीं की है। हरियाणा सरकार किसान की फसल का एक एक दाना एमएसपी की खरीदने का दावा करती थी आज किसान बाजरा बेचने के लिए भटक रहा है। कपास की नष्ट फसल ने किसानों को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है। बढ़ती महंगाई से गरीब और मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि वे ऐलनाबाद इलाके की रग रग से वाकिफ हैं और जिस तरह से जन संपर्क अभियान में लोगों ने जो प्यार और विश्वास कांग्रेस पार्टी पर जताया है उसके बलबूते वो दावा कर सकती हैं कि ऐलनाबाद की जनता भाजपा- जजपा के साथ इनेलो को सबक सिखाकर नया इतिहास रचने जा रही है और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल लोगों के सेवक बनकर अपने क्षेत्र के अधिकारों को लेकर सजगता से काम करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय सिंह चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कहते हैं कि उन्होंने तीन काले कानूनों के खिलाफ विधानसभा से इस्तीफा दिया था। सवाल ये है कि कानून तो आज भी बरकरार हैं ऐसे में अभय सिंह चौटाला को नैतिकता के आधार पर चुनावी मैदान में उतरना ही नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में पहले नम्बर पर होता था आज बेरोजगारी और अपराधों में पहले नम्बर पर है। भाजपा ने सब वर्गों का शोषण किया है और केवल बड़े पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल को जिताकर ऐलनाबाद की जनता कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाने का काम करेगी।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक मामन खान, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, डॉ सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री मुन्नीलाल रंगा, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयान, पूर्व सीपीएस पहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सीपीएस रामकिशन गुज्जर, डॉ केवी सिंह, अमर सिंह बेनीवाल, सुरेंद्र नेहरा, सुभाष जोधपुरिया, कृष्णा पूनियां, भूपेंद्र गंगवा, मलकीत खोसा, गोपीराम चाडीवाल, समेत अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *