CHANDGARH
मौलीजागरां थाना प्रभारी श्री सतनाम सिंह, एरिया पार्षद श्री मनोज कुमार सोनकर ,भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ,समाज सेवी विनय मिश्रा ,लेखपाल ,अजीत चौहान , इत्यादि काफ़ी संख्या में माहिला एवं पुरषों ने भाग लिया।सभी ने एक स्वर में मौलीजागरां में से नशा एवं अपराध को ख़त्म करने की बात की। थाना प्रभारी ने विशवास दिलाया की मेरी पूरी प्रयास हैं की यहां से अपराध एवं नशा ख़त्म हो।
पुलिस तभी इस मिशन में कामयाब होगी जब आप लोग का पूरा साथ मिलेगा। .इस मौके पर मनोज सोनकर एवं शशी शंकर तिवारी ने भी नशा एवं अपराध के खिलाफ़ थाना प्रभारी के समक्ष अपनी बातें रखी।