चंडीगढ़
शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल- सेक्टर 40 डी, चंडीगढ़ में आज 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व नई उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय का प्रांगण वंदे मातरम की मंगल ध्वनि से गुंजायमान रहा। क्षेत्रीय अधिकारियों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित सभी आचार्य-दीदियों, प्रबंध समिति के सदस्यों एवं विद्यालय के अन्य सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गान के बाद राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। प्रशिक्षु आचार्य दीदियों द्वारा प्रस्तुत प्रांतश: सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का समां बांध दिया ।
समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना से हुआ।शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख श्रीमती कुसुम जी ने अतिथियों का परिचय करवाया। तत्पश्चात् प्रांत व क्षेत्र सह प्रमुख संगीता दीदी ने तीन दिवसीय वर्ग का संक्षिप्त वृत्त सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उसके बाद सभी शिक्षार्थियों से feed back फॉर्म भरवाया गया। तत्पश्चात् समापन सत्र के प्रभावी वक्ता विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री माननीय श्री विजयनड्डा जी का मार्गदर्शन सब को मिला । उन्होंने सतत् प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण प्रभावी बिंदु सबके समक्ष रखें ।उन्होंने शिशु वाटिका की दीदियों को आरंभ से ही बालकों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। वर्ग से सीखी गई सभी जानकारी विद्यालय के सभी शिशु वाटिका के आचार्य दीदियों तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है। प्रत्येक आचार्य दीदी को व्यक्तिगत विकास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। अंत में श्री देशराज शर्मा जी ने आए हुए सभी अतिथियों ,अधिकारियों व प्रतिभागियों तथा स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति और आचार्य दीदियों के प्रति आभार प्रकट किया। सुखिन: मंत्र के साथ ही वर्ग सम्पन्न हुआ।