Breaking News

जानिए दसवीं क्लास से टॉप करने के गुण प्रभ सिमरन जस्सोवाल से उन्होनें कैसे किया top का मुकाम हासिल

 

मोहाली. दसवीं क्लास की सीबीआई की रिजल्ट में मोहाली के सकुल पेरागोन सी टॉप करने वाले विद्यार्थी प्रभ सिमरण सिंह जस्सोवाल ने बताया कि उसने कैसे इस पोजीशन पर आने के लिए कड़ी मेहनत की है उसने कहा कि मैंने मैथ जो कि मुझे सबसे टफ लगता था उसमें ही टॉप किया है मैथ के सभी फार्मूलों को मैंने अपने कमरे की दीवार पर लिखकर याद किया और उसे अपने दिमाग में अच्छी तरह से बिठाया उसने यह भी कहा कि लोग यहां से बाहर भाग रही हैं लेकिन यहां पर पढ़ाई बहुत अच्छी है हां यह फर्क है के बाहर प्रैक्टिकल ज्यादा है यहां पर थेरेटिकल ज्यादा है प्रभ सिमरन सिंह जस्सोवाल ने बताया कि आपको बैलेंस बना कर चलना चाहिए चाहे सोशल मीडिया हो , चाहे आपके शरीर की कसरत हो , चाहे पढ़ाई हो या अपने दोस्तों के साथ है कहीं घूमने जाना हो जा फिर टीवी देखना ही क्यों ना हो हर चीज में बैलेंस बहुत जरूरी है बहुत ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है लेकिन जितना भी पढ़ो बस उसके ऊपर फोक्स होना चाहिए उसने कहा कि मेरे टीचर्स ने मुझे इस काबिल बनाया है कि मैं आज टॉप कर पाया हूं उसने कहा कि लड़के और लड़कियां एक जैसा ही पढ़ते हैं लेकिन नंबर लड़कियों के अच्छे आते रहे हैं लेकिन लड़के भी अच्छे नंबर ला सकते हैं प्रभ सिमरन सिंह जस्सोवाल ने यह भी कहा कि आप यहां पर भी अच्छी पढ़ाई करके अच्छे लेवल पर जा सकते हैं

उसने कहा कि मेरी जिंदगी का ऐम है मैं आईपीएस , आईएएस करके देश की सेवा करना चाहता हूं उसने यह भी कहा कि हमें मेहनत भी खुश होकर करनी चाहिए किसी भी काम को खुश रहकर इंजॉय के साथ करना चाहिए क्योंकि टेंशन नहीं लेनी चाहिए जब आप मेहनत करते हैं तो उसका फल भी जरूर मिलता है बाकी सब कुछ भगवान के हाथ में रहता है वह भी मेहनत करने वाले इंसान का हमेशा साथ देते हैं उसने यह भी बताया कि मैं ऑस्ट्रेलिया में रहा हूं वहां पढा हूं वहां से बहुत सारी बातें सीखी हैं यह के कैसे टाइम का पंक्चुअल होना है , अपने काम पर ही ध्यान केंद्रित रखना चाहिए ।उसने यह भी कहा कि जो टीचर हमें स्कूल में पढ़ाई करवाते हैं अगर हम एक बार घर पर जाकर उसको पढ़ ले तो किसी ट्युशन की जरूरत भी नहीं पड़ती और आज उसी का नतीजा है कि मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूं जिसका क्रेडिट में अपने टीचर प्रिंसिपल और अपने पैरंट्स को देता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *