चंडीगढ़
भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 मार्च को चंडीगढ़ शहर पहुंच रहे हैं। इस दौरान शहर की कई परियोजनाओं का उद्घाटन अमित शाह के हाथों से किया जाना है। इसमें सेक्टर-17 स्थित अर्बन पार्क का उद्घाटन सुबह 11 बजे किया जाएगा, जबकि पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन दोपहर बाद 3 बजकर 15 पर किया जाना है। समझा जा रहा है कि अमित शाह शहर में नए प्रोजेक्टों की घोषणा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर यूटी इंप्लाइज हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव धर्मेंद्र शास्त्री, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम को लेकर बात करेंगे।
डॉ.धर्मेंद्र ने बताया कि यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम के तहत बनने वाले 3930 फ्लैट्स के रेट्स का मामला आने वाली 27-3-2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाया जाएगा। यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम की मामला पिछले 14 साल से लंबित है। सैंकड़ों कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं और दो दर्जन से अधिक कर्मचारी चंडीगढ़ में अपने मकान का सपना लिए दुनिया से रुखसत कर चुके हैं। डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा कि यूटी इंप्लाइज चंडीगढ़ नगर-निगम के चुनाव से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से भी मुलाकात कर चुके हैं।
उन्होंने तो आश्वासन दिया था कि नगर-निगम चुनाव के बाद इम्प्लाइज के फ्लैट्स का रेट्स का मामला हल करके दिया जाएगा। दरअसल यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स का रेट चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 05 अक्टूबर 2012 को जारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पत्र को आधार बनाकर करोड़ों में बना दिए और इम्प्लाइज से इस सम्बन्ध में कन्सेन्ट मांग ली। यही बात यूटी इंप्लाइज को गलत लगी और बढाए गए रेट्स के खिलाफ माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी जिसकी अगली सुनवाई 10-05-2022 को होनी है । यद्यपि मामला हाईकोर्ट में लंबित है लेकिन इम्प्लाइज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुहार लगाएंगे कि गृह मंत्रालय के 05-10-2012 के पत्र को यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम से डीलिंक किया जाए ताकि कर्मचारियों को फ्लैट्स ब्रोशर रेट पर मिल सकें और उनका चंडीगढ़ में अपने मकान का सपना पूरा हो सके।
डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की तैयारी पूरी कर ली है । वे भाजपा प्रधान अरुण सूद और बीजेपी के पूर्व प्रधान संजय टंडन के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।