Breaking News

सिरसा जिले का रिसालिया खेड़ा गांव बना जल जीवन मिशन योजना का मॉडल

  • मिशन के तहत आवंटित फंड का शत-प्रतिशत उपयोग कर जल घर को दिया नया रूप, केन्द्रीय मंत्री ने की सराहना

चंडीगढ़,

केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री श्री भानू प्रताप वर्मा ने केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत आवंटित फंड का शत-प्रतिशत उपयोग कर सिरसा जिले के मंडी डबवाली के गांव रिसालिया खेड़ा के जल घर को नया रूप देने के लिए हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सराहना की है। श्री भानू प्रताप वर्मा ने रिसालिया खेड़ा में जल घर का निरीक्षण किया और पानी के निस्पंदन (छानने की क्रिया) व क्लोरिनेशन प्रक्रिया की जांच की। उन्होंने कहा कि वे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रयासों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। श्री भानू प्रताप वर्मा ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्होंने शायद ही कोई ऐसा गांव देखा होगा जहां लोकहित में जल जीवन मिशन योजना के तहत आवंटित फंड का शत-प्रतिशत उपयोग हुआ हो। उन्होंने गांव के जल घर में किये गए कार्यों से जल घर को नया रूप देने की सराहना करते हुए विभाग को बधाई भी दी।

इस अवसर पर गांव के लोगों ने बातचीत के दौरान श्री वर्मा को अवगत करवाया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गांव के हर घर में गुणवत्ता के साथ नल से जल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और कहीं भी पानी का रिसाव नहीं है। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रो० रविन्द्र बलियाना, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री आदित्य देवीलाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *