- बहनों ने बांधी राखी, पत्नी ने दी मुखाग्नि
चंडीगढ़.
राजस्थान के बाड़मेर में वीरवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर मोहित राणा का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंचा। वहीं दोपहर 3 बजे सेक्टर-25 स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया किया। अंतिम संस्कार के मौके पर श्मशानघाट पर लोगों की काफी भीड़ रही। शहीद मोहित राणा के परिवार के सदस्य समेत बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
उन्हें उनकी पत्नी निधी और चाचा के बेटे रोहित ने मुखाग्नि दी। बलिदानी विंग कमांडर मोहित राणा के न्यू चंडीगढ़ के ओमैक्स सीटी स्थित घर पर उनके अंतिम दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी थी। मोहित की दो बहने हैं जिन्होंने उन्हें राखी भी बांधी। पूरे परिवार के सदस्यों को रो रोकर बुरा हाल था। वहीं उनके घर पर वायुसेना के अधिकारी और पुलिस जवान भी तैनात रहे। मोहित के पिता ने कहा कि मोहित का बचपन से ही फाइटर पायलट बनने का सपना था। उन्हें अपने बेटे की शहादत और उनकी देश के लिए दी गई सेवाओं पर गौरव है। मोहित राणा नेशनल डिफेंस एकेडमी, खरकवासला से पास आउट हैं। दिसंबर 2005 में उन्होंने इंडियन एयर फोर्स जॉइन की थी। वह पायलट होने के अलावा फ्लाइट इंस्ट्रक्टर भी थे। दिसंबर 2018 में वह विंग कमांडर पदोन्नत हुए थे।
गत 23 जुलाई को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। बता दें कि इस हादसे में मूलरूप से जम्मू निवासी 26 वर्षीय फ्लाइंग लेफ्टिनेंट अद्वितीय बाल की भी मौत हो
गई थी।