Breaking News

प्रसिद्ध समाजसेवी विजय गोयल हुए आप के

  • पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश शर्मा के आवास पर थामा पार्टी का दामन


पंचकूला 

पंचकूला के प्रसिद्ध समाजसेवी विजय गोयल ने भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी है। आप के उतरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा के आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन थामा। शर्मा ने उन्हें टोपी पहना कर पार्टी में शामिल करवाया तथा उन्हें पूरी तरह से मान सम्मान देने की बात कही।

विजय गोयल का सामाजिक कार्यों के लिए काफी बड़ा नाम है। वह समय-समय पर पौधारोपण कार्यक्रम करवाने, रक्तदान करने, अमरनाथ यात्रा आयोजित करवाने, विभिन्न धार्मिक स्थलों के सामने भंडारे आयोजित करने, जरूरतमंद लोगों को कपड़े, किताबें दान करने जैसे कामों में आगे रहते हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद गोयल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है तथा अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के फैसलों के मुरीद हैं।

पंजाब में चुनाव के दौरान वह मालवा क्षेत्र में पार्टी के लिए काफी सक्रिय भी रहे। वह पिछले काफी समय से हरियाणा में अग्रवाल समाज के सामाजिक कार्यों मैं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। इस अवसर पर आप नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रभावशाली एवं समाजसेवी विजय गोयल का आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ना काफी प्रभावशाली माना जाएगा तथा आने वाले समय में पार्टी को उनकी सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह ज्यादा से ज्यादा अग्रवाल समाज के लोग पार्टी के साथ जुड़ेंगे। इस समय उनके साथ जिला संगठन मंत्री ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *