खबरें ऑनलाइन
Khesari Lal Yadav भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों बेहद चर्चा में हैं और बेहद टेंशन में भी हैं| दरअसल, कुछ विवादों के चलते खेसारी लाल यादव को सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है और सिर्फ धमकी ही नहीं बल्कि उन्हें बेहद फूहड़ यानि शर्मनाक-गंदी बातें भी बोलीं जा रही हैं| हद यहां तक पार हो गई है कि उनकी बीवी और बेटी से रेप की धमकी भी दी गई है| खेसारी लाल यादव यह सब जानकारी अपने ट्विटर अकॉउंट पर पल-पल दे रहे हैं और साथ ही बेहद परेशान होकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस से सुरक्षा और एक्शन की लगातार गुहार लगा रहे हैं|
खेसारी लाल यादव का कहना है कि अगर उनके परिवार को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार बिहार पुलिस होगी| इसके साथ ही खेसारी ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल भी किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी क्या बिहार की क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है?
दरअसल, Khesari Lal Yadav ने अपने एक ट्वीट में धमकी देने वाले शख्स की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा – ”मेरी नीतीश कुमार जी एवं बिहार पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।” एक अन्य ट्वीट में खेसारी ने कहा- ”सारी हदें पार होने पर विवश होकर मुझे सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है|”
परिवार को कुछ न हो वरना…
वहीं, एक अन्य ट्वीट में खेसारी लाल यादव की नाराजगी भी खूब झलखी| खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो इसकी ज़िम्मेदार बिहार पुलिस होगी| खेसारी लाल यादव ने शख्स की वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये निर्लज विडीओ बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है|
समर्थक आमने-सामने…
इधर, जहां खेसारी लाल यादव परेशान हैं तो वहीं उनके समर्थक भी उन्हें मिल रही धमकी से परेशान नजर आ रहे हैं| सोशल मीडिया पर दिख रहा है कि खेसारी लाल यादव के समर्थक उनके पक्ष में अपनी बयानबाजी कर रहे हैं और उन्हें कुछ उल्टा-सीधा कहने वालों को सुना रहे हैं|