Chandigarh
सूरजपुर और सूरजपुर के चंडी कोटला में भारी बारिश के चलते, सारा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मलबे और पानी ने लोगों के घरों में भारी तबाही मचा कर रख दी। लोगों के घर के घर पानी भाकर ले गया जिसमें कई कीमती सामान ही रखे थे। इससे लोगों को बहुत भारी नुकसान हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी रजनी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से उनकी समस्या सुनी। यह समाज सेविका उस समय पर खरी उतरती नजर आई जब आज उपायुक्त कार्यालय में मुआवजे के लिए पहुंची क्योंकि उन्होंने उनको आश्वासन दिया था कि आप के नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजे के लिए सरकार तक मांग पहुंचाएंगी । उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी राशन वितरित किया।