Breaking News

हिमाचल में बर्फ में दबी पर्यटक की मौत

शिमला।

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले के कोकसर में झरने के साथ लगे हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्र में खाई में रविवार की शाम गिरकर बर्फ में दबने से एक महिला पर्यटक की मृत्यु हो गई। पुलिस व प्रशासन ने जयपुर से आई पर्यटक 24 वर्षीय आकांक्षा को बचाने की पूरी कोशिश की पर अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। लाहौल स्पीति जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि इससे पूर्व पुलिस चेक पोस्ट सिस्सू के पास पांच बजे शाम के करीब सूचना दी गई कि जयपुर से आई एक महिला पर्यटक संभवत: पैर फिसलने से खाई में गिर गई हैं और बर्फ में दब गई हैं। श्री कुमार बताया कि आईटीबीपी कारगा, पुलिस, अग्निशमन, स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *