Breaking News

आशीष बने प्रजापति उत्थान महासभा के जिला मीडिया प्रभारी

  • प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली की महत्वपूर्ण बैठक

रायबरेली
उत्तर प्रदेशीय प्रजापति उत्थान महासभा शाखा रायबरेली की विशेष मीटिंग सिविल लाइन में हुई। यह मीटिंग सिविल लाइन रायबरेली में समाज के संरक्षक शिवबालक प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से सतांव ब्लॉक अध्यक्ष आशीष प्रजापति को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि जो पार्टी/दल समाज के हित की बात करेगा, पूरा समाज एकजुट होकर उस दल /पार्टी का समर्थन करेगा। पंकज ने सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सुझाव सुने एवं उस पर अमल करने की बात कही। डॉ. शिवगोपाल जी ने समाज की लगातार बैठक और भागीदारी की बात की।

शोभनाथ प्रजापति ने समाज के निचले तबके को सरकारी लाभ दिलाने की बात कही ।भगवानदीन प्रजापति ने संगठन के नाम खाता खुलवाने ,हमेशा पारदर्शिता रखे जाने एवं ब्लॉक स्तर में संगठन मजबूत की मजबूती के लिए ग्राम स्तर पर मीटिंग करने का सुझाव दिया। आशीष प्रजापति ने कहा कि हमारे समाज को खुलकर किसी राजनैतिक पार्टी का सहयोग करना चाहिए जिससे समाज को चर्चा में लाया जा सके । इस अवसर पर प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति, महामंत्री देवानंद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सूर्य भवन प्रजापति, कोषाध्यक्ष रामकिशोर प्रजापति, सतांव से राजेश प्रजापति, उत्कर्ष प्रजापति, महाराजगंज से हरिश्चन्द्र प्रजापति, छतोह से लाल जी प्रजापति, एवं जिले के सभी ब्लॉकों से आये प्रजापति समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *