Breaking News

चण्डीगढ़ पुलिस चले चींटी की चाल: शिकायत चार महीने में नहीं कर सकी चार किलोमीटर का रास्ता

चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ पुलिस का ध्येय वाक्य वी केअर फॉर यू उस समय हवा हो गया जब सीनियर सिटिजन की ओर से एक बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत चार महीने से चार किलोमीटर का भी सफर नहीं कर सकी। पुलिस रिकार्ड के अनुसार महिला सीनियर सिटीजिन सी.शर्मा ने पुलिस मुख्यालय सैक्टर 9 स्थित कम्पलेंट विंडो पर बीते 5 अप्रैल को इंडियन ओवरसीज बैंक एमडीसी सैक्टर 5 के खिलाफ हरासमेंट करने और धोखाधड़ी की शिकायत ( शिकायत संख्या पीडब्ल्यू 202207220) दी। इस शिकायत को सैक्टर 3 में जांच के लिए भेजा गया, जहां से शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज किए। इसके बाद थाना 3 सैक्टर ने इस टिप्पणी के साथ लौटा दी कि यह मामला सैक्टर 26 थाना से संबंधित है, क्योंकि पैसों का लेन-देन सैक्टर 26 की सीमा में हुआ है।  महिला सीनियर सिटिजन ने बताया कि जब इस संबंंध में बीते शुक्रवार यानि 29 जुलाई 2022 को पूछा गया तो शिकायत अभी सैक्टर 26 थाने में जांच के लिए नहीं पहुंची थी।
महिला श्रीमती शर्मा ने कहा कि सीनियर सिटिजन की शिकायत पर यह हाल है तो आम आदमी की शिकायतों पर क्या कार्रवाई होती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *